Connect with us

उत्तराखंड

*नकली नोटों की फैक्ट्री हुई उजागर, पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को दबोचा*

Ad

उत्तराखंड में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी में घर में संचालित हो रहे जाली करेंसी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 6 लाख रुपए के जाली नोट और नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर दो और आरोपियों को पकड़ा है, जबकि पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के इनपुट पर सीआईयू रुड़की और सिविल लाइन कोतवाली की संयुक्त टीम ने मार्केट में जाली नोट चलाने से पहले ही संदिग्ध को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 12 गड्डियां 500 रुपये के जाली नोट बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के अन्य सदस्यों के ठिकाने बताए। पुलिस ने छापेमारी कर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जहां से 10 गड्डियां नकली नोट, मोबाइल फोन, प्रिंटर और केमिकल बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम बालेश्वर उर्फ बाली (हरबर्टपुर, देहरादून), मनीष कुमार (लक्सर) और हिमांशु (रुड़की) हैं। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए टीम सक्रिय है और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News