Connect with us

उत्तराखंड

*लालकुआं से कोलकाता तक एक्स्ट्रा ट्रेनें, अब सफर होगा पूरी तरह आरामदायक*

Ad

 रेल यात्रियों की सुविधा और आगामी त्योहारों के मद्देनज़र पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने विशेष ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है। मंडल प्रशासन ने अत्यधिक भीड़ और बढ़ती मांग को देखते हुए कई विशेष ट्रेनों की अवधि का विस्तार कर दिया है। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, लालकुआं-कोलकाता, राजकोट, बनारस सिटी, काठगोदाम और कानपुर अनवरगंज जैसे प्रमुख मार्गों पर चलने वाली साप्ताहिक विशेष गाड़ियां अब जुलाई से सितंबर 2025 तक अपने-अपने निर्धारित दिनों पर संचालित की जाएंगी।

प्रमुख गाड़ियों का विस्तारित संचालन इस प्रकार रहेगा:

गाड़ी संख्या 05060 (लालकुआं-कोलकाता): अब 10 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 05059 (कोलकाता-लालकुआं): अब 12 जुलाई से 30 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी।

लालकुआं-राजकोट, बनारस सिटी-लालकुआं, मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम एवं मुम्बई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज मार्गों पर चलने वाली अन्य विशेष गाड़ियों की सेवाएं भी इसी अवधि तक बढ़ा दी गई हैं।

वहीं, गाड़ी संख्या 09076 (काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल) को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक सुधार जारी किया है। यह गाड़ी 3 जुलाई से शुरू होकर 25 सितंबर 2025 तक ही संचालित की जाएगी।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सभी गाड़ियां पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय और रेक संरचना के अनुसार ही चलाई जाएंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अग्रिम आरक्षण कर अपनी यात्रा की योजना समय से सुनिश्चित करें।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  संजीव शर्मा ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में और भी कदम उठाए जाएंगे।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड