Connect with us

Uncategorized

12वें ऑल सेंट्स कॉलेज अंतरविद्यालयी बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

Ad

 

नैनीताल।ऑल सेंट्स कॉलेज में आयोजित 12वीं अंतर विद्यालयीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। दिन का पहला मैच ऑल सेंट्स कॉलेज रेड टीम और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच खेला गया, जिसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 24-2 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की ओर से कविता गुप्ता ने 8 तथा तनुजा बिष्ट ने 7 अंक अर्जित किए।

दूसरा मैच ऑल सेंट्स कॉलेज की व्हाइट टीम और सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल के बीच खेला गया। यह मुकाबला कड़ा रहा, परंतु ऑल सेंट्स कॉलेज व्हाइट टीम ने 10-8 से जीत अपने नाम की। विजेता टीम की अनन्या पिमोली ने सबसे अधिक 8 अंक बनाए, जबकि नंदिनी बिष्ट ने 2 अंक जोड़े। सेंट मेरीज़ की ओर से तरनप्रीत कौर ने 6 अंक का योगदान दिया।

दिन का तीसरा मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 35-16 से जीत दर्ज की। विजेता टीम की ज़ायना रहमान ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 19 अंक बनाए, जबकि आरवी शर्मा और दिव्यांशी बिष्ट ने 4-4 अंक जोड़े। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की ओर से तनुजा बिष्ट ने 6 और कविता गुप्ता ने 4 अंक अर्जित किए।

प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबलों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और दर्शकों ने भी उत्साहपूर्वक उनका हौसला बढ़ाया। कल प्रातः प्रतियोगिता के दो सेमीफ़ाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमी फ़ाइनल ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू टीम और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफ़ाइनल ऑल सेंट्स कॉलेज व्हाइट टीम और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच खेला जाएगा। सेमी फाइनल मुकाबलों के बाद कल ही के दिन फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में रेफरी दल में भुवन सिंह बिष्ट, राजीव गुप्ता, हरीश चौधरी, फरीद अहमद, हरीश जोशी, शेरब खम्पा और विनोद कनारी शामिल रहे। ऑल सेंट्स कॉलेज के खेल विभागाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, दिक्षित बिष्ट, मयंक रावत, भुवन पडियार, भूपेंद्र सिंह रावत तथा अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News