Connect with us

इवेंट

*नैनीताल के सेंट जॉन्स विद्यालय में हरेला उत्सव पर पर्यावरण जागरूकता और वृक्षारोपण अभियान*

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार आज हरेला उत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यालय की अधिकार मित्र श्रीमती किरण रतूड़ी ने किया, जिन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस दौरान बुरांश, कनौल, तेजपत्ता सहित गेंदा, हाइड्रेंजा जैसे फूलों के पौधे भी विद्यालय परिसर में रोपे गए।

कार्यक्रम में सूखाताल वार्ड की सभासद श्रीमती गजाला कमाल, सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद श्रीमती लता दफौटी, नारायणनगर वार्ड के सभासद भगवत सिंह रावत, अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से सीनियर कॉर्डिनेटर ज्योति त्रिपाठी, मिडिल कॉर्डिनेटर अनीता बोरा, शिक्षक विक्रम सिंह रावत, आशा जोशी, किरण मेर, लता फर्त्याल, मोनिका वर्मा, रुचि साह, पल्लवी जोशी, दिया आर्या, शाहीन, तुलसी, पूनम, रेणु तथा समस्त कार्यालय स्टाफ भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण के महत्व को समझाना था। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित होती है और वे अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रकृति की रक्षा में आगे आते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट

Trending News