उत्तराखंड
*शर्मनाकः शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, अब दर्ज हुआ केस*
उत्तराखंड में एक युवती ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद युवक से शादी का वादा करने के बाद शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में युवक शादी से मुकर गया। यह शर्मनाक घटना देहरादून के बिंदाल रोड के एक युवक के खिलाफ सामने आई, जिसके खिलाफ अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे देहरादून और मसूरी के होटलों में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी के वादे से मुकर गया।
युवती ने कोर्ट में मामला दायर किया और कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ग्वालियर निवासी पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले, जब उसकी मां उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रही थी, तो उसने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया। यहां उसकी मुलाकात देहरादून के एक युवक से हुई, जिसने खुद को एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर बताते हुए 50 लाख रुपये का सालाना पैकेज बताया। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी और युवक ने युवती से शादी का वादा किया।
युवती का कहना है कि युवक ने उसे कई बार देहरादून और मसूरी के होटलों में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। युवक उसे बार-बार शादी का वादा करता रहा, लेकिन बाद में उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि 20 नवंबर 2024 के बाद युवक ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया और शादी के लिए कोई भी आश्वासन नहीं दिया।
पीड़िता ने पहले नगर कोतवाली पुलिस में शिकायत की, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।







