Connect with us

उत्तराखंड

*तिब्बत में भूकंप से मची तबाही, 53 लोगों की मौत की खबर*

Ad

भूकंप ने एक बार फिर तिब्बत और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है। मंगलवार सुबह भारत, बांग्लादेश, नेपाल, तिब्बत और ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भारत में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन तिब्बत में भूकंप ने व्यापक तबाही का रूप लिया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई, जिससे तिब्बत में कई परिवारों को गहरे आघात पहुँचे। यहां 53 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि कई इमारतें जमींदोज हो गईं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं।

भूकंप मंगलवार सुबह 9:05 बजे (चीन के समयानुसार) तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में महसूस हुआ। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। इसका केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहरी गहराई में था और भूकंपीय केंद्र तिब्बत के शिजांग शहर के पास स्थित था।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, तिब्बत के शिजांग शहर में भूकंप के झटके मंगलवार सुबह 6:30 बजे से महसूस होने लगे थे। पहले भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई थी, फिर 7:02 बजे 4.7, 7:07 बजे 4.9 और 7:13 बजे 5.0 तीव्रता के झटके आए। इन झटकों के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े।

भारत के बिहार, असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में बाहर आ गए।

अंतरराष्ट्रीय भूकंप विज्ञान संगठन (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।

भूकंप से हुए नुकसान और बचाव कार्यों की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों द्वारा राहत कार्यों में तेजी से मदद की जा रही है।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News