Connect with us

उत्तराखंड

*बारिश के चलते उफान पर आए रपटे में बहे बाइक सवार, देखें वीडियो*

Ad

रामनगर। बारिश के बीच नदी-नाले पूरी तरह उफान पर हैं। ऐसे में वाहन चालकों की थोड़ी सी चूक जिंदगी को खतरे में डाल दे रही है। रविवार की देर रात यहां बैलगढ़ क्षेत्र में उफनाए रपटे में एक बाइक बह गई। फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर बाइक सवारों को बाहर निकाला।

फायर सर्विस को रविवार की रात्रि करीब 20:30 बजे कोतवाली रामनगर के माध्यम से बैलगढ़ क्षेत्र में पानी के बहाव में एक बाइक बहने की सूचना मिली। इस पर फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट टीम I/C सुशील कुमार के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि सुरेश कश्यप व रीता हनुमान धाम छोई से अपनी बाइक हीरो होंडा से वापिस रामनगर आ रहे थे। बैलगढ़ रपटे को पार करते समय तेज बहाव के कारण दोनों जने पानी में बह गए जिसे पास में खड़े स्थानीय लोगों द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पूर्व सकुशल बाहर निकाल दिया गया। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

बैलगढ़ में तेज बहाव के कारण एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाने वाली बाइकों को फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा पार कराया गया। तथा दोनों साइडों पर लगे हुए जाम को सुचारू रूप से चालू कराया गया। पानी का तेज बहाव कम होने के बाद फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा कठिन परिश्रम कर बाइक को नदी से बाहर निकाला गया। फायर सर्विस टीम में सुशील कुमार, मदन सिंह राणा, प्रहलाद सिंह, रविन्द्र कंबोज, अरविंद कंबोज, धर्मेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News