Connect with us

Uncategorized

एक नाम नंबर से दो आधार बनने से परिजनों को उठानी पड़ रही फजीहत, बच्चे का हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन। माता पिता ने लगाई प्रशासन से गुहार

रामनगर। नगर में आधार कार्ड को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें हरीश चंद्र जोशी निवासी किसन पुर मोटा हल्दू लालकुआं ने अपने पुत्र अमित जोशी जिसकी उम्र 20/11/2010 हैं आधार कार्ड बनवाया और वो बन कर आ गया जिसका नम्बर 213100119423 हैं उसके बाद हरीश चंद्र जोशी ने अपने पुत्र अमित जोशी का हाईस्कूल में रजिस्ट्रेशन करवाया तो स्कूल प्रबंधन का कहना हैं की ये आधारकार्ड नंबर दूसरे स्कूल में किसी और के नाम से रजिस्ट्रेशन दिखा रहा है।

छानबीन पर पता चला रामनगर में एक लड़के का भी आधार नंबर सेम है लड़के का नाम भी सेम है पापा का नाम भी सेम है एड्रेस अलग है और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है वो हरीश चंद्र जोशी का हैंऔर आधार कार्ड की ओटीपी भी हरीश चंद्र जोशी के नंबर पर आ रहे है

हरीश चंद्र जोशी का कहना है की उनके पुत्र अमित जोशी का हाई स्कूल में रजिस्ट्रेशन नही हो पा रहा हैं CSC सेंटर वालो से बात की वो बोल रहे भीमताल बात करो भीमताल बात करी वो वो टाल मटोल कर रहे है और बोल रहे हैं की रामनगर जा कर स्कूल मे बात करो।

 

हरीश चंद्र जोशी ने प्रशासन से अपील की हैं जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवायें , जिससे दो दो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना हो सके

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News