Connect with us

उत्तराखंड

*शराब के नशे में धुत कार चालक ने मचाई तबाही, तीन लोग घायल*

Ad

उत्तराखंड में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शराब के नशे में धुत चालक ने कार से जमकर कहर बरपाया। उसने तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार यह हादसा देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में बीती रात  नंदा की चौकी के पास हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर स्कूटी और राहगीर से जा भिड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान होटल लीव-इन झाझरा निवासी राजू साहनी, उनकी पत्नी रेखा साहनी और नंदा की चौकी निवासी चंद्र जायसवाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों की हालत अब खतरे से बाहर है।

थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि कार चालक की पहचान सेलाकुई निवासी कैलाश के रूप में हुई है। जांच में पाया गया कि आरोपी नशे की हालत में वाहन चला रहा था। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को सीज कर दिया गया है। कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से समय रहते घायलों को इलाज मिल सका।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड