Connect with us

उत्तराखंड

*ड्रग्स फ्री देवभूमि- एसटीएफ और पुलिस के हत्थे चढ़ा अन्तर्राष्ट्रीय नशा तस्कर, लाखों की चरस बरामद*

Ad

उत्तराखंड के चम्पावत जिले में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है। एनटीएफ और चंपावत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 1 किलो 362 ग्राम चरस बरामद की गई है।

गुरुवार को लोहाघाट पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रअंतर्गत मन्नार बैंड खेतीखान के पास से अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर मुकेश चंद्र सेल्ला पुत्र कृष्णानंद सेल्ला उम्र 43 वर्ष निवासी गढ़कोट थाना चंपावत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1 किलो 362 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस अपने गांव के आसपास से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर काठगोदाम/ हल्द्वानी आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था।

ANTF टीम एवं चंपावत पुलिस की संयुक्त टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त मुकेश चन्द्र सेल्ला को मन्नार बैंड के पास ललुआ पानी रोड खेतीखान, लोहाघाट के पास से गिरफ्तार किया ।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना लोहाघाट जनपद चंपावत में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।।

ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2024 में अब तक 9 किलो 703 ग्राम चरस की बरामदगी की जा चुकी है। इस कार्रवाई में एएनटीएफ कुमायूँ युनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी अ0 उ0नि0 जगबीर शरण,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह आरक्षी इसरार अहमद, वीरेंद्र चौहान के अलावा चंपावत पुलिस टीम के SSI चेतन रावत, SI पूरन सिंह,ASI धर्मेंद्र प्रसाद, HC संजय जोशी. HC अशोक पुरी आदि थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News