Connect with us

उत्तराखंड

*ड्रग फ्री उत्तराखंड: 591 गिरफ्तार, दो माह में 24.25 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद*

Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “ड्रग फ्री उत्तराखंड” मुहिम का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में राज्य पुलिस ने पिछले दो महीनों में 591 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और 24.25 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थों को जब्त किया है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के प्रभारी अधिकारियों, समस्त एसएसपी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध और अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस अभियान के दौरान 427 अपराधी पंजीकृत किए गए हैं और कुल 936.56 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

समीक्षा बैठक में यह भी बताया गया कि अभियान के तहत 26 अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और 15 अभियुक्तों की 1.74 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध संपत्ति जब्त की गई। इस विशेष अभियान को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, ए.पी. अंशुमान, कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री की इस मुहिम से राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड