Uncategorized
हल्द्वानी में उत्तराखंड रोडवेज काशीपुर डिपो का चालक व मैकेनिक मिले नशे में धुत, एआरटीओ ने बस सीज कर चालक को किया पुलिस के हवाले
हल्द्वानी। शहर में आरटीओ ई हल्द्वानी के निर्देशानुसार नैनीताल रोड और इंस्प्रेशन स्कूल के आसपास ओटो ,बस आदि 27 वाहनों के चालान किए गए
बता दें लाल डॉट रोड पर काशीपुर डिपो की उत्तराखंड रोड़वेज बस का ड्राइवर रोड जाम किए हुए था। एआरटीओ जितेन्द्र सिंघासन द्वारा चेक करने पर चालक ओर मैकेनिक को नशे में धुत पाया ।बस काशीपुर से फिटनेस के लिए आई थी इसमें कोई सवारी नहीं थी ड्रंक एंड ड्राइव के अभियोग में वाहन को आरटीओ हल्द्वानी ऑफिस में सीज किया गया व चालक को मुखानी थाने में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया ।

























