Connect with us

Uncategorized

स्व चमन लाल बजाज की स्मृति में लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 50 विद्यार्थियों को ड्रेस वितरण की गई

नैनीताल।स्व चमन लाल बजाज की स्मृति में लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा कुंदन लाल शाह ट्रस्ट नगर पालिका इंटर कॉलेज एशडेल में 50 छात्रों को ड्रेस वितरण की गई मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल एवं अपर जिलाधिकारी विवेक राय नै छात्राओं को ड्रेस वितरण की इस मौके पर विधायक सरिता आर्य ने कहा कि समाज सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है उन्होंने कार्यक्रम के प्रायोजक आशीष बजाज की प्रसन्नता करते हुए कहा कि आशीष बजाज ने अपने पिता की स्मृति में जो समाज सेवा का बीड़ा उठाया है उससे कहीं ना कहीं नगर के लोगों को फायदा मिल रहा है नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा की लेक सिटी क्लब क्लब उत्तराखंड का सबसे बड़ा क्लब बनने जा रहा है जिस प्रकार से यह क्लब साल भर नगर में कार्यक्रम करते रहता है उससे बच्चों को अभी प्रतिभा दिखाने का मंच में मौका मिलता है अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम आपस में सद्भ भाव बढ़ाते हैं हमारी संस्कृति हमारी परंपरा एवं हमारे उत्साह को उत्सव में बदलते हैं कार्यक्रम के प्रायोजक आशीष बजाज ने कहा उनके द्वारा अपने पिता स्वर्गीय चमन लाल बजाज की स्मृति में हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इससे पूर्व स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग एक से एक बढ़कर संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी इससे पूर्व प समाज में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विम ला अधिकारी रीना मेहरा कलावती ओसवाल तारा राणा चं द्वापंत को सम्मानित किया गया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष आभा शाह कार्यक्रम संयोजक संयोजक प्रे मा अधिकारी कविता त्रिपाठी हेमा भट्ट रानी शाह अमिता शाह रमा भट्ट दीपिका बिनवाल डॉक्टर पल्लवी विनीता पांडे गीता शाह मधुमिता ज्योति दोदियाल नीरू शाह प्रगति जैन रेखा पंत रमा तिवारी सरस्वती शिराला आदि महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News