Connect with us

Uncategorized

क्या आप बनना चाहतीं हैं डांडिया क्वीन ? तो जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाएं मो.6398 28606 एवं 94107 49602 इंट्री सीमित है।

नैनीताल। सरोवर नगरी में डांडिया महोत्सव को लेकर लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई इस सिलसिले में लेक सिटी  की बैठक क्लब के अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में हुई ।

बैठक में 24 सितंबर को बास्केटबॉल ग्राउंड में विगत वर्षों की भांति इस बार भी हैप्पी होम डांडिया नाइट के संदर्भ में चर्चा की गई बैठक में तय किया गया कि इस बार डांडिया महोत्सव का क्लब द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम की सफलता के लिए रमा भट्ट को संयोजक दीपिका बिनवाल सीमा सेठ एवं अनुराधा भट्ट को सहसंयोजक बनाया गया है है कार्यक्रम की संयोजक रमा भट्ट ने बताया की डांडिया नाइट में सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ भी रखे गए हैं जिसमें कई आकर्षक पुरस्कार है डांडिया नाइट मैं डांडिया क्वीन के साथ फर्स्ट रनर अप सेकंड रनर अप बेस्ट ड्रेस बेस्ट ज्वैलरी बेस्ट स्टेप बेस्ट परफॉर्मेंस बेस्ट लुक आदि पुरस्कार दिए जाएंगे कार्यक्रम संयोजक रोमा भट्ट ने बताया जो भी प्रतिभागी डांडिया नाइट में भाग लेना चाहते हैं वह 6398 28606 एवं 94107 49602 मैं अपनी एंट्री करवा सकते हैं रशियन शुल्क ₹50 रखा गया है कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी अटवाल ने बताया कि इस बार भी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम की सफलता के लिए सचिव कविता त्रिपाठी हेमा भट्ट रानी शाह गीता शाह ज्योति ढोंडियाल दीपिका बिनवाल प्रे मा अधिकारी सविता कु लारा दया कुंवर दीपा पांडे जीवंती भट्ट मानसी गर्ग तुसी शाह भावना शाह वंदना जोशी अमिता शाह मीनू बुला कोठी प्रगति जैन मीनाक्षी कीर्ति लीला राज कंचन जोशी ज या वर्मा डॉ पल्लवी सरस्वती शिराला उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News