Connect with us

उत्तराखंड

*डीएम ने दिए यूपी निर्माण निगम पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश*

Ad

उत्तराखंड में विद्युत सब स्टेशन निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसका निर्माण आठ सालों से अधर में लटका हुआ है। इस पर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर  नितिन सिंह भदौरिया ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। उन्होंने  लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मुद्दे पर जिम्मेदार एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई।

सितारगंज सिडकुल फेज 2 में 2017 से लंबित विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य में समयबद्ध तरीके से काम पूरा नहीं होने के मामले में नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग मित्रों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्य में हो रही देरी और लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को चेतावनी दी। डीएम ने सिडकुल आरएम को निर्देश दिए कि वे यूपी निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।

बैठक में पंतनगर, सितारगंज और काशीपुर सिडकुल से जुड़े उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उद्योग मित्रों ने अपने व्यवसाय से संबंधित समस्याओं, विकास कार्यों, और सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं पर चर्चा की। डीएम ने उद्योग मित्रों की समस्याओं का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि सितारगंज सिडकुल फेज 2 के विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य में जो लापरवाही बरती गई है, उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश निर्माण निगम से यह कार्य जल्द पूरा करने को कहा था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी काम में कोई प्रगति नहीं हुई है, जिसके चलते उन्होंने यह कड़ा कदम उठाया।

डीएम ने सिडकुल के आरएम को भी आदेश दिया है कि वे उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, अन्य विकास कार्यों के लिए भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि क्षेत्र में औद्योगिक विकास में कोई और रुकावट न आए।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड