Connect with us

उत्तराखंड

*जिलाधिकारी ने लापरवाह अभियंताओं और ठेकेदारों पर सख्त रुख अपनाया*

Ad

कालाढूंगी/नैनीताल: बैलपड़ाव स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 130 आवेदन विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को समयबद्ध निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से नलकूप, पेयजल, सड़क, सिंचाई, राशन कार्ड, आवारा पशु, आधार केंद्र और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठीं।

जिलाधिकारी ने पेयजल एवं नलकूप विभाग को प्रत्येक गांव में जाकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए, ताकि विभागों के प्रति विश्वास बना रहे। बैलपड़ाव और कालाढूंगी के 16 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों और नाबार्ड योजनाओं की असफलता पर नाराजगी जताते हुए जल संस्थान को नई योजना प्रस्तावित करने को कहा। साथ ही, जिन घरों में अब तक जल संयोजन नहीं हो पाया है, वहां शीघ्र सर्वेक्षण कर संयोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

शिविर में कई गांवों से खराब नलकूपों और सिंचाई की समस्याएं सामने आईं, जिस पर जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग के अवर अभियंता को लापरवाही के चलते तत्काल हटाने और नए अभियंता की नियुक्ति के निर्देश दिए। कार्य में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों के बॉन्ड निरस्त कर उन्हें काली सूची में डालने की कार्यवाही का आदेश भी दिया गया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर विभागीय अधिकारी भी लापरवाही करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

सड़क मरम्मत की मांग पर लोक निर्माण विभाग को 10 दिन के भीतर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कोटाबाग क्षेत्र में आधार केंद्र की मांग पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। आवारा पशुओं और बंदरों की समस्या पर वन विभाग को पिंजरे लगाने और नगर पालिका को गौशालाओं में पशुओं को रखने के आदेश दिए गए।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और योजनाओं की जानकारी देकर जनता को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 140 व्यक्तियों का परीक्षण कर मुफ्त दवा वितरित की, आयुर्वेदिक विभाग ने 35 व्यक्तियों का उपचार किया, जबकि पशुपालन विभाग ने 15 पशुओं को दवाएं दीं। कृषि विभाग ने 20 किसानों को कृषि उपकरण वितरित किए। महिला कल्याण विभाग द्वारा 3 महिलाओं को महालक्ष्मी किट दी गई।

खाद्य विभाग ने 6 राशन कार्डों का सत्यापन किया और गलत तरीके से बने राशन कार्ड के मामले में तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को संयुक्त जांच के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत, सीडीओ अनामिका, प्रशासक रवि कन्याल सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News