Connect with us

Uncategorized

बहुउद्देशीय शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने किया लाभान्वित वितरित किए गए चेक और यंत्र* 

 

 

उत्तरकाशी।जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने और समस्याओं के निस्तारण हेतु विकासखंड चिन्यालीसौड़ के रा.इ.का. दिचली में आज 27 अक्टूबर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम जन-सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना।

कार्यक्रम के दौरान आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

शिविर में स्कूली बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम और नशा मुक्ति पर भी एक आकर्षक प्रस्तुति प्रस्तुत की।

 

*बहुउद्देशीय शिविर में लोगों को किया गया लाभान्वित वितरित किए गए चेक और यंत्र*

 

बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 191 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आयुष विभाग ने 21 एवं होम्योपैथिक विभाग ने 19 लोगों को परीक्षण कर जरूरत मंद को आवश्यक औषधि वितरित की। स्वास्थ्य विभाग ने 180 लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर की भी जांच की और निःशुल्क दवाई वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 05 आय प्रमाण पत्र व 03 जाति प्रमाण पत्र जारी किए। उरेडा ने 07 लोगों को एवं वन विभाग ने 10 लोगों को विभागीय जानकारी दी,उद्योग विभाग में 02 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के दो पंजीकरण हुए और कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को कृषि यंत्र व बीज वितरित किए। पर्यटन विभाग द्वारा 22, मत्स्य विभाग द्वारा 20 लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की। यूपीसीएल द्वारा 10 नए संयोजन, 1 मीटर चेंज शिकायत व 2 बिलों से संबंधित शिकायत दर्ज हुई। बाल विकास विभाग द्वारा 03 बालिका किट वितरित की। पंचायतीराज विभाग में 18 परिवार रजिस्टर नकल, 7 जन्म प्रमाण पत्र आवेदन, 18 राशन कार्ड आवेदन तथा 5 यूसीसी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई।

 

समाज कल्याण विभाग द्वारा आदित्य बहुगुणा व अमनदीप रमोला को व्हील चेयर, रोशनलाल तथा बीरबल सिंह को कान की मशीन, प्यारी देवी को छड़ी वितरित की गई। पशुपालन विभाग द्वारा सुनैना देवी व रेशमा देवी को किट वितरित की गई। स्वयं सहायता समूहों में दुर्गा स्वयं सहायता समूह सर्प को रू 3 लाख, शिव स्वयं सहायता समूह दिचली रू 3 लाख, नर सिंह स्वयं सहायता समूह भैंगवाल रू 75 हजार, गौरा देवी स्वयं सहायता समूह बगोड़ी रू 75 हजार तथा वैष्णवी देवी स्वयं सहायता समूह बनकोट रू 25 हजार के चेक वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मधुगरी देवी, बबीता देवी, बासू देवी ग्राम पंचायत थाती दिचली को आवास की चाबी वितरित की गई।

 

*दर्जाधारी राज्यमंत्री, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जनता की समस्या*

 

शिविर के दौरान क्षेत्रवासियों ने कुल 56 शिकायतो के आवेदन प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में इन सभी मामलों की गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। गंभीर और अत्यावश्यक प्रकृति के लगभग 18 मामलों का मौके पर ही सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। शेष लंबित मामलों के लिए संबंधित विभागों को 15 दिन के भीतर समाधान कर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

 

इस सफल आयोजन पर दर्जा राज्यमंत्री राम सुंदर नौटियाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह शिविर ‘सरकार जनता के द्वार’ की संकल्पना को साकार करता है। प्रशासन का प्रयास है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।” क्षेत्र की जनता ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि प्रशासन इसी तत्परता से उनकी समस्याओं का भविष्य में समाधान करता रहेगा।

 

शिविर में ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य गमरी शिवराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जय भरत सिंह, उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, पीडी अजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News