Connect with us

इवेंट

*न्यायाधीश और अधिवक्ता दोनों न्याय व्यवस्था के अभिन्न अंग: जिला जज हरीश कुमार गोयल*

नैनीताल: जिला न्यायालय नैनीताल में मंगलवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में नवागत जिला जज हरीश कुमार गोयल ने न्यायाधीश और अधिवक्ता दोनों को न्यायालय के अधिकारी बताते हुए कहा कि दोनों का समान रूप से सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के संचालन में अधिवक्ताओं की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी न्यायाधीशों की।

यह विचार उन्होंने जिला बार एसोसिएशन नैनीताल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए। समारोह में बार अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रूवाली समेत अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिला जज हरीश कुमार गोयल का अभिनंदन किया।

अपने संबोधन में श्री गोयल ने कहा कि वे स्वयं एक दशक तक अधिवक्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं और उनके पिता भी अधिवक्ता रहे हैं, इसलिए वे अधिवक्ताओं की चुनौतियों और जिम्मेदारियों को भलीभांति समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वादकारियों को निष्पक्ष और समयबद्ध न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने न्यायिक अधिकारियों के आगमन पर आभार जताते हुए अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के बीच समन्वय और सहयोग की भावना को और मजबूत करने पर बल दिया। वहीं, सचिव दीपक रूवाली ने सौहार्द और पारस्परिक समझ के साथ कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

इस अवसर पर नवागत एडीजे प्रथम संजीव कुमार, एडीजे द्वितीय कुलदीप शर्मा, स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष सुधीर कुमार तोमर, सिविल जज जूनियर डिविजन उर्वशी रावत सहित न्यायिक अधिकारियों का भी स्वागत किया गया।

समारोह में सीनियर सिविल जज हर्ष यादव, सीजेएम रवि प्रकाश शुक्ल, एसीजेएम नेहा कुशवाहा, उपाध्यक्ष शंकर चौहान, उप सचिव दीपक दत्त पांडे, और बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार सदस्य मौजूद रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं में प्रीति साह, मंजू कोटलिया, मान सिंह बिष्ट, हरिशंकर कंसल, मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, अरुण बिष्ट, ओंकार गोस्वामी, राजेंद्र कुमार पाठक, सहित अनेक अधिवक्ताओं ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कर न्यायपालिका और बार के बीच सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

 

Ad Ad Ad
Continue Reading

More in इवेंट