उत्तराखंड
*जिला विकास प्राधिकरण ने नैनीताल में चलाया सत्यापन अभियान, 5 भवनों पर नोटिस जारी*
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में 100 वर्ग गज से कम क्षेत्रफल वाले रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटों व भूखण्डों की जांच के तहत जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा शनिवार को व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।
सत्यापन कार्य की निगरानी जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में की गई। शनिवार को नैनीताल जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत कुल 20 भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया।
सचिव विजय नाथ शुक्ल ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान पूर्व में चिन्हित किए गए 5 भवन स्वामियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी स्वामियों को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया है, जिससे वे अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकें।
सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि विकास प्राधिकरण द्वारा दी गई समय-सीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने या संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण का यह अभियान नैनीताल में अवैध निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण एवं शहरी नियोजन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।







