Connect with us

उत्तराखंड

*एसएसपी नैनीताल की रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के साथ बैठक, कल्याण पर चर्चा*

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी मीटिंग हॉल में उत्तराखंड पीपीएस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

इस बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उठाया, जिन पर एसएसपी ने गंभीरता से विचार करते हुए उनके समाधान के लिए कई आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया।

बैठक में चर्चा किए गए कुछ प्रमुख बिंदु निम्नलिखित थे:

▪️ रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए नियमित रूप से गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

▪️ रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

▪️ किसी भी प्रकार की सहायता हेतु शासन और मुख्यालय स्तर पर समयबद्ध पत्राचार किया जाएगा।

▪️ एसएसपी नैनीताल ने यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए संवेदनशीलता से काम लिया जाएगा और हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा।

गोष्ठी में  दिनेश चंद्र तिवारी,  चंद्र सिंह बिष्ट (उपाध्यक्ष), श्रीधर बडोला (महासचिव), जी.पी. नैनवाल, आनंद सिंह धौनी,  नारायण दत्त जोशी,  रमेश चंद्र जोशी (वरिष्ठ सदस्य),  मंगल सिंह रावत (कोषाध्यक्ष) सहित एसोसिएशन के 25 अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड