Connect with us

Uncategorized

डीडीहाट में आयोजित स्व शहीद बलवंत सिंह जिमवाल मेमोरियल वॉलीबॉल  प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि दिनेश गुरुरानी ने दोनों दलों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवायी

Ad

पिथौरागढ़।डीडीहाट केओगला में  आयोजित स्व शहीद बलवंत सिंह जिमवाल मेमोरियल वॉलीबॉल  प्रतियोगिता खेली जा रही हैं।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान जौरासी व कुमाऊं स्कोट धारचूला के बीच खेले जा रहे मैच में मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी ने दोनों टीमों को पर्यावरण संरक्षण के तहत शपथ दिलाई। पौधारोपण अभियान के 441वे दिन मैदान परिसर में अमित स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट व पदाधिकारीयों के साथ एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। सभी दर्शकों ने अभियान की सराहना की। आज के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल ,डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह, समाजसेवी विपिन जोशी, रंजीत जिमवाल, कैलाश अवस्थी, गौरव अवस्थी ,भरत जिमवाल, धीरज जिमवाल, सूरज जिमवाल, अजय जिमवाल कुंदन सिंह ,अजय अवस्थी, राजेश अवस्थी, उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized