Uncategorized
*डीजीपी उत्तराखंड ने नैनीताल पुलिस से 04 अधिकारी/कार्मिकों को सराहनीय कार्य के लिए मेडल से अलंकृत कर किया सम्मानित*

देहरादून।दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा *पुलिस लाईन देहरादून* में आयोजित “भव्य सम्मान समारोह में नैनीताल पुलिस के कुल 04 अधिकारियों/कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए *”डीजीपी डिस्क सिल्वर” मेडल* से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)
*1.* हेम चन्द्र पंत, निरीक्षक नागरिक पुलिस।
*2. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, निरीक्षक अभिसूचना।
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य के आधार पर)
*1.* चंदन मर्तोलिया, आरक्षी पुलिस।
*2.* रविकुंवर सिंह, लीडिंग फायरमैन।
नैनीताल पुलिस को गौरवान्वित करने वाले उक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को नैनीताल पुलिस परिवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाए।





