उत्तराखंड
*देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से की बॉयोमैट्रिक उपस्थिति से छूट की मांग*
नैनीताल: देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नगर पालिका परिषद, नैनीताल के सफाई कर्मचारियों को बॉयोमैट्रिक उपस्थिति से छूट देने की मांग की है। संघ ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नैनीताल की भौगोलिक स्थिति के कारण सफाई कर्मचारियों, विशेष रूप से पर्यावरण मित्रों को कार्य स्थल पर समय पर उपस्थित होने में अत्यधिक कठिनाई होती है।
पत्र में संघ ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में सफाई कार्य करने के लिए कर्मचारियों को दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचने में अत्यधिक समय और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान वाहनों की कमी, अत्यधिक वर्षा और शीत ऋतु में मू-स्खलन जैसी समस्याएं सामने आती हैं, जिससे कर्मचारियों को समय पर बॉयोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने में कठिनाई होती है। इसके अतिरिक्त, महिलाओं को इस कार्य में और भी अधिक समस्याएं आती हैं, क्योंकि वे किसी वाहन का उपयोग करने में असमर्थ रहती हैं।
संघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि नगर पालिका परिषद, नैनीताल के सफाई कर्मचारियों को बॉयोमैट्रिक उपस्थिति से मुक्त रखने के लिए तत्काल निर्णय लिया जाए, ताकि कर्मचारियों को कार्य के दौरान होने वाली कठिनाइयों से राहत मिल सके। संघ ने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की अपील भी की है।
संघ ने विश्वास जताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय पर उचित कदम उठाए जाएंगे, और इससे कर्मचारियों को कार्य में सहूलियत होगी। ज्ञापन में अध्यक्ष त्रिलोचन टॉक और महासचिव सोनू सहदेव के हस्ताक्षर मौजूद हैं।







