उत्तराखंड
*प्रदेश में होगी देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापनाः डॉ. धन सिंह रावत*
उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बीच उद्यमिता कौशल विकसित करने में ‘देवभूमि उद्यमिता योजना’ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राज्य में शीघ्र ही देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना की जाएगी, जो छात्रों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने और उन्हें उद्यमिता से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, गुजरात और उत्तराखंड के बीच नवाचार, शोध, और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट और टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम संचालित किया जाएगा।
यह जानकारी सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अहमदाबाद में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा आयोजित इंप्रेसारिओ स्टार्ट-अप समिट-2025 में बतौर मुख्य अतिथि दी। डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) के संयुक्त प्रयासों से देवभूमि उद्यमिता योजना संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं ने उद्यमिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में छात्रों ने 700 से अधिक प्रोडक्ट्स बनाए और उन्हें बाजार में उतारा, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में उद्यमिता, नवाचार, शोध कार्य, और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान की स्थापना शीघ्र की जाएगी, जिसमें ईडीआईआई अहमदाबाद का सहयोग लिया जाएगा। इस संस्थान के माध्यम से युवाओं को उद्यम और आध्यात्मिकता से जोड़कर एक नया विकास मॉडल तैयार किया जाएगा, जो विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक साबित होगा।
डॉ. रावत ने बताया कि राज्य में नवाचार और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गुजरात और उत्तराखंड के बीच स्टूडेंट और टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम भी संचालित किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही एक ठोस रोडमैप तैयार किया जाएगा, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्पना को साकार करेगा।







