Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल में अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 पर हुई विस्तृत चर्चा*

नैनीताल। राज्य अतिथि गृह, नैनीताल क्लब में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री निखिल बिष्ट ने की, जबकि संचालन मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने किया। बैठक में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें मुस्लिम समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने और वास्तविक तथ्यों की जानकारी हर मुस्लिम परिवार तक पहुँचाने के विषय पर विशेष ज़ोर दिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से गज़ला कमल, मोहम्मद मोसिन, सलमान जाफरी, मोहम्मद आसिफ, अरविंद पडियार, भारत सिंह मेहरा, संतोष, भोपाल बिष्ट, विक्रम रावत और राहुल नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाएगा। इस विधेयक के माध्यम से वक्फ संपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना अनिवार्य किया गया है, जिससे संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त प्रावधान शामिल किए गए हैं।

साथ ही, इन संपत्तियों से प्राप्त आय को अब मुस्लिम समाज के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में उपयोग करने की व्यवस्था की गई है। वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को अधिक जवाबदेह और पारदर्शी बनाने की दिशा में भी अहम बदलाव किए गए हैं।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें मुस्लिम समाज को वक्फ विधेयक के सकारात्मक पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि मुस्लिम समाज को भ्रम फैलाने वाली ताकतों से सतर्क रहना होगा और इस विधेयक के माध्यम से मिलने वाले अधिकारों और अवसरों को समझकर आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक समाज को सशक्त, आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। अल्पसंख्यक मोर्चा समाज के साथ सीधे संवाद बनाकर इस विधेयक की सच्चाई और लाभों को पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड