Connect with us

उत्तराखंड

*देवप्रयाग में नृसिंहगाचल पर्वत से फिर भूस्खलन, इलाके में मची तबाही*

Ad

उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति ने अपना कहर बरपाया है। प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच देवप्रयाग के बहा बाजार स्थित नृसिंहगाचल पर्वत से अचानक भूस्खलन हो गया। इस घटना में भारी बोल्डर नीचे गिर गए, जिससे नगर के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त अधिकांश लोग घर के बाहर होने से बड़े जानमाल के नुकसान से बच गए।

पर्वत के एक हिस्से के दरकने के कारण कई टन वजनी बोल्डर तेज़ी से नीचे लुढ़कते हुए बहा बाजार में आ गिरे। इन बोल्डरों ने विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। पनीलाल हादसे के समय घर के अंदर थे, जहां मकान टूटने से वे घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल पनीलाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी बोल्डरों के नीचे दब गए। साथ ही, कई बिजली के खंभे टूट गए, जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।

यह पहली बार नहीं है जब नृसिंहगाचल पर्वत से बोल्डर गिरने की घटना हुई हो। 2010 में भी इसी स्थान पर भारी बोल्डर गिरने की घटना हुई थी, जिसने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड