Connect with us

उत्तराखंड

कैँचीधाम मंदिर में मॉक ड्रिल: सुरक्षा बलों की तत्परता और प्रभावी कार्यवाही का प्रदर्शन

नैनीताल: देश में हाल ही में उत्पन्न संभावित आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए, जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में भवाली क्षेत्र स्थित कैँचीधाम नीब करोरी बाबा मंदिर में एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) का आयोजन किया गया। यह मंदिर एक धार्मिक और संवेदनशील स्थल है, जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभ्यास किया गया।

मॉक ड्रिल का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (क्राइम) डॉ. जगदीश चंद्रा ने किया। ऑपरेशन से पूर्व, सुरक्षा एजेंसियों जैसे SSB, ATS, IRB, PAC, QRT, TP, SDRF, FIRE UNIT, WT और स्थानीय पुलिस बल को ब्रीफ किया गया और उन्हें उनके कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए।

मॉक ड्रिल के दौरान सूचना मिलते ही सभी टीमों ने त्वरित और समन्वित रूप से अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाई। निरीक्षक ललिता पाण्डेय ने मंदिर समिति के पीए सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को सूचित किया कि यह एक मॉक ड्रिल है और उन्हें दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

ATS टीम ने फील्ड क्राफ्ट की तकनीक का उपयोग करते हुए संदिग्ध कमरे तक पहुंच बनाई। वहीं, SSB टीम ने इनर और आउटर कॉर्डन लगाकर क्षेत्र को सुरक्षित किया। ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादियों को मौके पर ढेर किया गया और दो अन्य को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

SDRF और QRT टीमों ने घायलों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा, जबकि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मॉक ड्रिल की समाप्ति पर, पुलिस अधीक्षक (क्राइम) डॉ. जगदीश चंद्रा ने सभी टीमों की समन्वय और दक्षता की सराहना की। श्रद्धालुओं ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर पुलिस बल के प्रति अपनी सराहना व्यक्त की और “भारत माता की जय” के नारों से उत्साहवर्धन किया।

 

इस ऑपरेशन में पुलिस बल के अलावा, SP क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, CO भवाली प्रमोद शाह, प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक, निरीक्षक यातायात महेश चंद्रा, निरीक्षक संचार राजकुमार विष्ट, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, और निरीक्षक ललिता पाण्डेय समेत SSB (40), IRB (16), SDRF (06), FIRE UNIT (09), QRT (10), ATS (06), WT (06), TG (03), LIU (04), थाना भवाली पुलिस (25), और चिकित्सा विभाग (06 कर्मचारी) शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News