Connect with us

उत्तराखंड

*सरकारी गूल पर बनी अवैध दीवार दो दिन में करें ध्वस्तः आयुक्त*

Ad

हल्द्वानीः आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में जन समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद, रुपयों के लेन-देन, सरकारी गूलों पर अतिक्रमण, बिजली लोड संबंधी विभिन्न शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। कुछ मामलों के लिए अगली तिथि तय की गई।

जनसुनवाई के दौरान कुंदन सिंह गढ़िया, निवासी दमुवाढूंगा ने सरकारी गूल पर अवैध दीवार निर्माण की शिकायत की, जिससे सार्वजनिक रास्ता बंद हो गया था। आयुक्त ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित पक्ष को दो दिनों के भीतर दीवार हटाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, हंसा देवी पत्नी चंदन सिंह ने 2018 में भूमि विक्रय के दौरान रुपये का बकाया रहने की शिकायत की। आयुक्त ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए बकाया राशि की किश्तों में भुगतान का आश्वासन लिया।

उमा अधिकारी ने अपने मामले में संदीप से रुपये की वसूली की शिकायत की थी, जिसमें आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए संदीप से किश्तों में भुगतान करने का आश्वासन लिया। इसी तरह, दिशा गोस्वामी ने सिडकुल रोड स्थित प्लॉट के रास्ते को अवरुद्ध करने पर शिकायत की, जिस पर आयुक्त ने हरीश जोशी से रास्ता खोलने के निर्देश दिए।

आयुक्त दीपक रावत ने फरियादियों से कहा कि वे पहले संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें और अगर समस्या का समाधान न हो तो जनसुनवाई में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड