Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल और भवाली के बीच रोडवेज बस सेवा समय पर संचालित करने की मांग*

भीमताल विकास भवन, शिक्षा भवन और अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने नैनीताल और भवाली के बीच रोडवेज बस सेवा की समय पर संचालन की मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने बताया कि विकास भवन और शिक्षा भवन के कर्मचारियों को नैनीताल से भीमताल प्रतिदिन आवागमन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि रोडवेज की बस सेवा समय पर नहीं चल रही है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने इस मामले की जानकारी दी और कहा कि तीन साल पहले रोडवेज बस का संचालन नियमित रूप से होता था, लेकिन अब इसका समय पर संचालन न होने के कारण कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस मामले पर सकारात्मक पहल करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे। कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य विकास अधिकारी से बस सेवा के संचालन में सुधार की अपील की।

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में खाजन चन्द्र बुधानी, ज्योति पांडे, सुनीता साह, रीना राधा रौतेला, मनोज कांडपाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, जैतराम, कमल जोशी, दुर्गा देवी और लता जोशी सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad

More in उत्तराखंड