Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*डीएम के समक्ष रखी देवीपुरा सौड मोटर मार्ग की मरम्मत की माँग*

नैनीताल: जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और पूर्व सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी से एक महत्वपूर्ण निवेदन किया है, जिसमें उन्होंने विकास खण्ड कोटाबाग के देवीपुरा सौड मोटर मार्ग के बंद होने के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं का मुद्दा उठाया। यह मार्ग पिछले दो माह से बंद पड़ा है, जिसके कारण इलाके के दर्जनों गांवों को मुख्य ब्लॉक से जोड़ने में परेशानी आ रही है।

वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने पत्र में बताया कि उक्त मोटर मार्ग पंगोट क्षेत्र में पर्यटकों के आवागमन का महत्वपूर्ण मार्ग है और क्षेत्रीय जनजीवन पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। कोटाबाग से घुग्घूखाम तक इस मार्ग की लंबाई 56 किमी है, जिनमें से 15 किमी का हिस्सा बेहद जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है और PWD PMGSY काठगोदाम नैनीताल के पास है।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों से इस मामले में कई बार आग्रह किया गया है, लेकिन विभाग का कहना है कि इस काम के लिए बजट उपलब्ध नहीं है। इस मार्ग के बंद होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों और पर्यटकों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आधे रास्ते पर यात्रा करने के बाद लोग वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे न केवल उनकी यात्रा प्रभावित हो रही है, बल्कि क्षेत्र की पर्यटन गतिविधियां भी बाधित हो रही हैं।

वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मार्ग को शीघ्र ठीक कर इसे सुचारू रूप से चालू किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को राहत मिल सके और विकास की गति बनी रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News