Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में रक्षा और ड्रोन उद्योग को मिलेगी रफ्तार: सीएम*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून छावनी स्थित जसवंत ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय ‘‘सूर्या ड्रोन टेक 2025’’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए ड्रोन तकनीक को उत्तराखंड के भविष्य के विकास से जोड़ने की दिशा में गंभीर प्रयासों की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अत्याधुनिक ड्रोन तकनीकों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि राज्य को रक्षा उत्पादन हब के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नई औद्योगिक नीतियों में रक्षा उत्पादन और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को विशेष प्राथमिकता दी गई है।

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड द्वारा सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के सहयोग से किया गया। प्रदर्शनी में देश में विकसित बहुआयामी सैन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली आधुनिक ड्रोन तकनीकों को प्रदर्शित किया गया, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान से प्रेरित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जैसे भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य में ड्रोन तकनीक आपदा राहत कार्यों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने युवाओं को ड्रोन तकनीक में विशेषज्ञता हासिल कर नागरिक जीवन में उपयोगी समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार युवाओं में टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि बढ़ाने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “सूर्या ड्रोन टेक 2025” केवल एक तकनीकी प्रदर्शनी नहीं, बल्कि यह विज्ञान, नवाचार और युवा प्रतिभा का संगम है। इस तरह के आयोजन न केवल आधुनिक तकनीकियों को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं, बल्कि युवाओं को तकनीकी नवाचार की ओर प्रेरित भी करते हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में हो रहे तकनीकी नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन टेक्नोलॉजी को निरंतर प्रोत्साहन मिल रहा है और उत्तराखंड सरकार भी इसी दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सेंट्रल कमांड के वरिष्ठ अधिकारी, SIDM के प्रतिनिधि, ड्रोन विशेषज्ञ, स्टार्टअप्स, एमएसएमई प्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड