Connect with us

उत्तराखंड

*युवक का इस हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस*

हल्द्वानी। अल्मोड़ा के युवक की हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव गैस गोदाम रोड इलाके में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस अत्य‌धिक शराब पीने से मौत होना मान रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की प्रातः स्थानीय लोगों को गैस गोदाम रोड के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखा। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची आरटीओ चौकी पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भुवन चंद्र निवासी मटेला जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि भुवन चंद्र देर शाम शराब के नशे में गैस गोदाम रोड की तरफ घूम रहा था। वहीं पास में बहते हुए एक नाले में उसका आज सुबह शव मिला हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में होने के चलते वह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहरहाल इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News