Uncategorized
लेक सिटी क्लब द्वारा आयोजित डांडिया नाईट ने नैनीताल में मचाई धूम। यज्ञा कुलौरा बनी डांडिया क्वीन 2025। एक बड़ी कंपनी में इंजिनियर हैं यज्ञा
नैनीताल।लेक सिटी वेलफेयर क्लब व हैप्पी होम के द्वारा सरोवर नगरी के डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया ,कार्यक्रम में नगर के लगभग 1000 से अधिक डांसरों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में यज्ञा कुलौरा को डांडिया क्वीन चुना गया विजेताओं को विधायक सरिता आर्या अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा न्याय मूर्ति आलोक मेहरा की पत्नी प्रिया मेहरा ने पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ लेक सिटी क्लब के सदस्यों द्वारा पंखिड़ा नृत्य कर शुरुआत की ।कार्यक्रम में महिलाओं ने मेरी चूनर उड़ उड़ जाए ,मेरी पायल जो छनकाई ,ढोली तारा ढोली तारा आदि गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में यज्ञा कुलौरा को डांडिया अगेन क्वीन चुना गया ।
डांडिया क्वीन 2025 चुनी गई यज्ञा कुलौरा ने बताया की उन्होंने स्कूली शिक्षा सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट से की और इंजीनियरिंग की पढ़ाई बिरला इंस्टीट्यूट, भीमताल से पूरी की। वर्तमान में मैं अकीत्रा कंपनी में इंजीनियर के रूप में वर्क फ्रॉम होम कर रही हूँ। उनके पिता स्व. प्रमोद नारायण कुलौरा सदैव उनके मार्गदर्शक रहे हैं, और मेरी माता सविता कुलौरा गेठिया, नैनीताल में एक विद्यालय (निर्मला एकेडमी) संचालित करती हैं, जो मेरे लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है। अपने पेशे के साथ-साथ मुझे नृत्य का गहरा शौक है, जो हमेशा से मेरी रचनात्मक पहचान रहा है। डांडिया क्वीन का ताज पाना मेरे लिए बेहद खास उपलब्धि है और मेरा लक्ष्य है कि मैं हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूँ।
जबकि फर्स्ट रनरप मीनाक्षी आर्य सेकंड रनर अप दुर्गशा जैन बेस्ट ज्वेलरी भावना रावत बेस्ट हेयर स्टाइल दिव्या शाह बेस्ट डांस तनिष्का भगत बेस्ट विजुअल पलक को दिया गया जबकि विशेष पुरस्कार आकांक्षा शाह ,मोनिका पांडे ,कुनिका बिष्ट, बीना नयाल ,ज्यति बिष्ट, मनाली मिश्रा ,प्रशस्ति, भावना, सारंग वर्षा आर्य, रूपाली भट्ट ,पिंकी आर्य एवं अंजलि को दिया गया ।बेस्ट कपल रवि बिष्ट दिया जीना को दिया गया ।कार्यक्रम संयोजक रमा भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सचिव सरिता त्रिपाठी रमा भट्ट कार्यक्रम सहसंयोजक दीपिका बिनवाल ,सीमा सेठ ,अनुराधा भट्ट, हेमा भट्ट ,रानी शाह ,जीवंती भट्ट ,गीता शाह, प्रेमा अधिकारी ,विनीता पांडे, रमा तिवारी, अमिता शाह, मधुमिता ,सविता कुलौरा ,दया कुंवर ,भावना शाह ,वंदना जोशी , टुसी शाह, मानसी गर्ग, प्रगति जैन ,दीपा पांडे, कंचन जोशी जयावर्मा , पल्लवी राय, ज्योति वर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

























