Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड निकाय चुनाव: हल्द्वानी मेयर पद के लिए भाजपा में दावेदारों की भीड़*

Ad

हल्द्वानी: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के सम्भाग कार्यालय में मेयर पद के लिए रायशुमारी आयोजित की गई, जिसमें 124 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था और उन्होंने बड़ी तादाद में रायशुमारी में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। पूर्व राज्यमंत्री केदार जोशी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है और जिस तरह से मेयर पद के लिए रायशुमारी में लोगों ने भाग लिया, वह पार्टी के प्रति मजबूत समर्थन को दर्शाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रदेश संगठन इस रायशुमारी के आधार पर निर्णय लेगा। रायशुमारी में मुख्य रूप से पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार और प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे उपस्थित रहे।

सम्भाग कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, नवीन भट्ट, उपाध्यक्ष प्रतिभा जोशी, उपाध्यक्ष हरिमोहन अरोड़ा, भुवन भट्ट और अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

मेयर पद के लिए जिन प्रमुख दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की, उनमें गजराज सिंह बिष्ट, मोहन गिरी गोस्वामी, नवीन चंद्र वर्मा, महेंद्र कश्यप, मनोज वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र साहू, कंचन कश्यप, जेड ‘ए’ वारसी, श्रीमती आभा गोस्वामी, कुणाल गोस्वामी, घनश्याम रस्तोगी, हीरालाल साहू, जगमीत सिंह आनंद, दयाल शंकर गोस्वामी, विनोद जायसवाल, जहीर आलम अंसारी और महबूब अली शामिल थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड