Connect with us

उत्तराखंड

*सैनी समाज के दो गुटों में विवाद, ज्वालापुर में भारी पुलिस बल तैनात*

Ad

उत्तराखंड में रविवार को एक बड़ा विवाद सामने आया है। हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सैनी आश्रम को लेकर सैनी समाज के दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद रविवार को अचानक उग्र हो गया। आश्रम परिसर में भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिसके बाद नारेबाजी और हंगामे का माहौल बन गया।

स्थिति बिगड़ने से पहले ही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने संयम के साथ कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किया और भीड़ को तितर-बितर किया।

फिलहाल सभा शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साफ किया है कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी उपस्थित लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने दोबारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस संबंध में एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर प्रशासन की कड़ी निगरानी बनी हुई है। उन्होंने दोनों गुटों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है, ताकि सैनी समाज में चल रहा आंतरिक विवाद और अधिक ना बढ़े। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड