Connect with us

उत्तराखंड

*संगठन को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम तय*

Ad

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं को विचारधारा से जोड़ने के उद्देश्य से मई 2025 में जिलेवार दो-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष सचिन राव के मार्गदर्शन में देहरादून में आयोजित जिला एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद लिया गया।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रशिक्षण प्रभारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात ने बताया कि इन शिविरों का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, विचारधारा, संविधान और जमीनी कार्यशैली से अवगत कराना है। इन प्रशिक्षण शिविरों में वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता, विषय विशेषज्ञ और संगठन से जुड़े अनुभवी पदाधिकारी भाग लेंगे।

उत्तराखंड कांग्रेस ने जिलेवार प्रशिक्षण शिविरों का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

12-13 मई 2025: हरिद्वार ग्रामीण, हरिद्वार महानगर, रुड़की ग्रामीण और रुड़की महानगर

15-16 मई 2025: नैनीताल जिला कांग्रेस और हल्द्वानी महानगर

17-18 मई 2025: उधमसिंहनगर जिला कांग्रेस, रुद्रपुर महानगर और काशीपुर महानगर

इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्यपद्धति, चुनावी रणनीति, सोशल मीडिया के इस्तेमाल और जमीनी मुद्दों पर संवाद स्थापित करने की तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही, वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस की भूमिका पर भी चर्चा होगी।

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इन प्रशिक्षण शिविरों से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और स्पष्टता आएगी, जो आगामी चुनावों में पार्टी के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। शिविरों का संचालन पार्टी की रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड