उत्तराखंड
कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के बाहर कसा तंबू, भाजपा पर नहीं है भरोसा

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना तंबू कस लगा दिया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा ईवीएम मशीनों को बदल सकती है और भाजपा की यह मंशा पूर्ण न हो इसके लिए उन्होंने एहतियातन शनिवार शाम से अपने कार्यकर्ताओं को 24X7 के लिए यहां नियुक्त कर दिया है। बारी-बारी से दो कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के पास ही निगरानी को बैठे हैं और हर हलचल पर नजर रख हुए हैं। साथ ही यहां कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के अंदर रखी ईवीएम मशीनों की सीसीटीवी फुटेज समय-समय पर देख रहें हैं और तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी हालात की जानकारियां भी लें रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस के ये कार्यकर्ता 10 मार्च तक यहीं रहकर ईवीएम की रखवाली करेंगे।



									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

