Connect with us

उत्तराखंड

*कांग्रेस विधायक ने बेड़ियां पहनकर जताया अमेरिका में भारतीयों के भेदभाव का विरोध*

Ad

उत्तराखंड में गुरुवार को बजट सत्र का तीसरा दिन जारी है, और इस दिन विधानसभा सत्र में किसी भी प्रकार का हंगामा नहीं हुआ, बावजूद इसके मौसम में बदलाव के कारण हलचल रही। इस दौरान कांग्रेस के खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी एक विशेष कारण से सुर्खियों में आ गए। वह विधानसभा में बेड़ियां पहनकर पहुंचे और अमेरिका में भारतीयों के साथ हो रहे भेदभाव पर तीखा विरोध जताया।

भुवन कापड़ी ने बेड़ियां पहनकर विधानसभा में अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, “वह 56 इंच का सीना कहां गया? वह लाल आंखें कहां गईं? हम विश्वगुरु बनने की बात कर रहे हैं, लेकिन अमेरिका में हमारे नागरिकों को इस तरह जकड़कर वापस भेजा जा रहा है। बाकी देश अपने नागरिकों को सुरक्षित तरीके से हेलीकॉप्टर और विमान से ला रहे हैं, जबकि हिंदुस्तानियों को कैदियों की तरह भेजा जा रहा है। यह हमारे लिए शर्म की बात है कि उन्हें पुलिस की गाड़ियों में बैठाकर भारत लाया जा रहा है। इन बेड़ियों का संदेश है कि हिंदुस्तान इस अपमान को सहन नहीं करेगा।”

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन गिरफ्तार कर वापस भेज रहा है, जिसमें मुख्य रूप से भारत, मेक्सिको, ब्राजील और अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन ने इन प्रवासियों को सैन्य विमानों से जंजीरों में जकड़कर भेजने का बेहद अमानवीय तरीका अपनाया है, जो दुनियाभर में निंदा का कारण बन चुका है। इस अमानवीय व्यवहार का विरोध करते हुए, भुवन कापड़ी ने विधानसभा में खुद पर बेड़ियां पहनकर इस मुद्दे का विरोध किया।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News