Connect with us

उत्तराखंड

*ईडी के सामने पेश हुए कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, इस मामले में हो रही पूछताछ*

Ad

उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। शुक्रवार को  प्रवर्तन निदेशालय (ED) के देहरादून स्थित कार्यालय में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत  पेश हुए। ईडी ने उन्हें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुए कथित अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

पूर्व में निर्धारित तारीख पर निजी कारणों से उपस्थित न हो पाने के बाद, रावत अब एजेंसी द्वारा तय नई तिथि पर जांच में शामिल हुए।

यह मामला उस समय का है जब हरक सिंह रावत राज्य सरकार में वन मंत्री थे। आरोप है कि उनके निर्देश पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य और पेड़ कटान जैसी गतिविधियां की गईं। ईडी पहले भी उनसे इस मामले में पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण और संबंधित दस्तावेज लंबित थे। इस बार रावत वही दस्तावेज लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे हैं।

इससे पहले विजिलेंस टीम ने भी रावत के कॉलेज और पेट्रोल पंप पर छापेमारी की थी। छापे के दौरान वन विभाग से संबंधित एक बड़ा व्यावसायिक इनवर्टर जब्त किया गया था।

हरक सिंह रावत ने इन सभी कार्रवाइयों को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा है कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। अब देखना यह होगा कि ईडी की इस ताज़ा पूछताछ के बाद जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड