Connect with us

इवेंट

*लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर डॉ सुहृद सुदर्शन साह को दी बधाई*

नैनीताल। अनामिका फिल्म्स डेवलेपमेंट सोसाइटी एवं पर्यावरण प्रबोधिनी डेवलपमेंट सोसाइटी नैनीताल की एक बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ सुहृद सुदर्शन साह को देहरादून में आयोजित एक्सीलेंसी अवॉर्ड के तहत बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री ईशा देओल द्वारा “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ” दिए जाने पर बधाईयां दी गई ।

विगत 29 मार्च को डॉ शाह को “बॉलीवुड आइकॉन ऑफ़ द ईयर” अवार्ड बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री नीलम कोठारी द्वारा दिल्ली में स्थित एक सम्मान समारोह में दिया गया था। और इससे पूर्व दिनांक 5 मार्च 2025 को “वर्ल्ड कल्चर एंड एनवायरमेंट कमीशन गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया” द्वारा नेहरू  ऑडिटोरियम में “डॉक्टरेट की उपाधि” दी गई है। यह उपाधि उनके द्वारा किए गए फिल्म निर्माण, संस्कृति एवं पर्यावरण से संबंधित क्षेत्र के कार्यों पर दिया गया जिसके संबंध में उनके द्वारा अभी तक चार कुमाऊनी फिल्मों का निर्माण किया गया है और जिसमें उनकी मधुली फिल्म जो  उत्तराखंड की प्रथम ऐतिहासिक पीरियड फिल्म है जो की कुली बेगार आंदोलन पर आधारित है और जिसमें यहां के जाने-माने अभिनेता टॉम औल्टर द्वारा अभिनय किया गया है और प्रख्यात गायिका अनुराधा पौड़वाल द्वारा भी मधुर संगीत के साथ कुमाऊनी भाषा में गीत गाया गया है ।

इसके अलावा बाटुई, हैरी पीटार एवं जय हिंद अन्य फिल्मों का कुमाऊनी भाषा में निर्माण किया जा चुका है तथा चार फिल्में चिड़ीमार , संयुक्ता, भूकंप एवं सर्जिकल स्ट्राइक 2 का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त एक हिंदी फिल्म “जो फिट है वही हिट है” पर ईशा देओल द्वारा कार्य करने की सहमति प्रदान की गई है जिसमें अन्य नामचीन कलाकारों को लेकर फिल्म बनाई जाएगी।  इसके अतिरिक्त समिति के सभी सदस्यों एवं उनके मित्रों ने डॉ शाह को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी और उपलब्धियों को प्राप्त करने की कामना की है।

Ad Ad Ad

More in इवेंट