Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी: दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ शपथ पत्र में तथ्य छिपाने का आरोप, पुलिस को तहरीर*

उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनावों की तारीखें नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसके लिए सभी प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में दो पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो चुनावी मैदान में उतरने के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में नामांकन के दौरान दो पार्षद प्रत्याशियों पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों या सजा संबंधित अपराधों को जानबूझकर छिपाया। इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर के अनुसार, पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी और राजेंद्र जीना द्वारा शपथ पत्र में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य छुपाए गए हैं, जिनमें 2 साल से कम सजा वाले मुकदमे शामिल हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी और कहा कि जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद यह तय किया जाएगा कि इन दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए या कोई अन्य विधिक कदम उठाया जाए। इन प्रत्याशियों पर आरोप है कि उन्होंने शपथ पत्र में जानबूझकर अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी नहीं दी, जो चुनावी प्रक्रिया और कानून का उल्लंघन है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News