उत्तराखंड
*हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर की अव्यवस्थाओं पर आयुक्त ने जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश*
हल्द्वानी। लगातार मिल रही अव्यवस्थाओं की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री सचिव व आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम, परिवहन, जल संस्थान, विद्युत, एडीबी, जीएसटी और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
आयुक्त ने पाया कि कई वर्कशॉप संचालकों को ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट आवंटित होने के बावजूद वे अब भी शहर के अन्य हिस्सों में काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे संचालकों को नोटिस जारी करने और तय समय में न हटने पर सीलिंग की कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही खाली प्लॉटों को प्राथमिकता से उन वर्कशॉप्स को देने को कहा जो अब तक बाहर संचालित हो रही हैं।
निरीक्षण में पार्किंग व्यवस्था, लंबे समय से खड़े वाहनों की नीलामी, और बिना शुल्क पार्किंग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश भी दिए गए। 108 एंबुलेंस की खराब स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए पूरे कुमाऊं मंडल की एंबुलेंस का डेटा तीन दिन में मांगा गया है।
इसके अलावा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, CCTV, किरायेदारी, जर्जर विद्युत पोल, चोक नालियां, लावारिस वाहन, और खाली पार्क की स्थिति की भी समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को शीघ्र सुधार कार्य शुरू करने को कहा गया। रात में बिना बिल के माल लाने की शिकायतों पर जीएसटी विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त रावत ने स्पष्ट किया कि ट्रांसपोर्ट नगर को व्यवस्थित, सुरक्षित और उपयोगकर्ता-केंद्रित बनाना शासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।



