Connect with us

उत्तराखंड

*धराली के बाद पौड़ी पहुंचे सीएम, बोले– हर पीड़ित को मिलेगा न्याय और सहायता*

Ad

  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इससे एक दिन पहले वे उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में भी राहत कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और आपदा प्रबंधन टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश भी दिए।

6 अगस्त को हुई भारी बारिश ने थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक के कई गांवों को बुरी तरह प्रभावित किया। रिपोर्ट के मुताबिक, दो महिलाओं की मौत हो गई है और नेपाली मूल के पांच मजदूर लापता हैं। लापता मजदूरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

सबसे अधिक नुकसान पाबौ ब्लॉक के क्यार्द, कलुण, सेंजी और बुरांसी गांवों में हुआ है, जबकि थलीसैंण ब्लॉक के बांकुड़ा गांव में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। यहां कई घरों में मलबा भर गया है और सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।

जिला पंचायत सदस्य भरत रावत ने जानकारी दी कि क्षेत्र में लगभग 12 घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिससे नेशनल हाईवे सहित कई सड़कों को नुकसान पहुंचा है। तेज बहाव के साथ आया मलबा न सिर्फ खेतों को बहा ले गया, बल्कि कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मौसम साफ होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है।

प्रशासन ने बताया कि आपदा से प्रभावित लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है, जहां उनके लिए भोजन, पेयजल और दवाओं की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीमें लगातार गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर प्रभावित परिवार को तुरंत सहायता राशि, स्वास्थ्य सुविधा और आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार उपेक्षित न रह जाए।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News