Connect with us

Uncategorized

सीएम पुष्कर सिंह धामी धराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते

उत्तरकाशी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा प्रभावित हिस्सों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन आईएएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इनमें अभिषेक रुहेला, मेहरबान सिंह बिष्ट और गौरव कुमार का नाम शामिल है, जो उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य के साथ मिलकर यहां ऑपरेशन संभालेंगे। ये तीनों ही अधिकारी इससे पहले भी उत्तरकाशी में प्रशासनिक जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

आज सुबह उत्तरकाशी में सीएम ने NDRF, SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों आईएएस अभिषेक रुहेला आदि से मुलाकात कर धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही आज सुबह से प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुए हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

 

इस दौरान उन्हें सड़क, संचार और बिजली की शीघ्र बहाली के साथ-साथ पेयजल व खाद्यान्न आपूर्ति की सघन निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 घंटे जुटी सभी टीमों के साहस और समर्पण की सराहना करता हूं। विषम परिस्थितियों में भी इन दलों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है

Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News