Connect with us

उत्तराखंड

*सीएम ने सत्र के मद्देनज़र सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

उत्तराखंड के चार दिवसीय विधानसभा सत्र के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) पहुंचे हुए हैं। बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री ने सत्र स्थल के आसपास तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की और उनकी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

सीएम धामी ने सुरक्षाकर्मियों के आवास, भोजन और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बीच डटे सुरक्षाबलों के कर्तव्यनिष्ठ भाव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे चुनौतीपूर्ण हालातों में कार्य कर रहे पुलिस बल का साहस व समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

उन्होंने आपदा-प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों जैसे धराली में भी पुलिस बल की अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवा भावना को विशेष रूप से सराहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समर्पण ने पुलिस बल की कार्यदक्षता को एक नई पहचान दी है।

विधानसभा सत्र के सुचारु संचालन और सुरक्षा के मद्देनज़र गैरसैंण में धारा 163 लागू कर दी गई है, जो 22 अगस्त शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। यह व्यवस्था विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए की गई है।

 

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News