Connect with us

उत्तराखंड

*हेली क्रैश पर सीएम धामी का बड़ा फैसला, सुरक्षा मानकों की होगी दोबारा जांच*

Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ-गौरीकुंड मार्ग पर हुए दुखद हेलीकॉप्टर हादसे के बाद रविवार को देहरादून स्थित सीएम आवास पर हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग बुलाई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, आपदा प्रबंधन सचिव, युकाडा के सीईओ, गढ़वाल कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए, प्रदेश में संचालित हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देश दिया कि उड़ान शुरू करने से पहले हर हेलीकॉप्टर की पूर्ण तकनीकी जांच की जाए और मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य बनाया जाए।

सीएम ने मुख्य सचिव को आदेश दिया कि तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाए, जो सभी सुरक्षा और तकनीकी पहलुओं की गहन समीक्षा कर एक व्यापक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करे। यह SOP यह सुनिश्चित करेगी कि हेली सेवाएं सुरक्षित, पारदर्शी और तय मानकों के अनुसार ही संचालित हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की दुर्घटना समेत पूर्व में हुई सभी हेली दुर्घटनाओं की गहन जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति हर पहलू की पड़ताल करेगी। समिति दुर्घटनाओं के कारणों की विस्तृत जांच कर दोषी संस्थाओं या व्यक्तियों की पहचान करेगी और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की संस्तुति करेगी।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवाएं तीर्थ यात्रियों, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इन सेवाओं में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार इन सेवाओं को व्यवस्थित, पारदर्शी और पूर्णतः सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड