Connect with us

उत्तराखंड

*सीएम धामी ने 187 युवाओं को नौकरी के मौके दिए, बनाया रोजगार का नया इतिहास*

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंचाई विभाग और उत्तराखंड परिवहन निगम के तहत चयनित कुल 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनमें सिंचाई विभाग के 144 चयनित अभ्यर्थी और मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्र आश्रित शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्षों से लंबित मामलों में मृतक आश्रितों को भी नियुक्तियां देकर न्याय दिलाने का कार्य किया है। बीते वर्ष 150 आश्रितों को नौकरी दी गई थी, और इस कड़ी में शेष 43 को अब नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि पहले राज्य में भर्तियों में व्यापक धांधली होती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर भर्तियों को मेरिट आधारित और पारदर्शी बनाया है। उन्होंने बताया कि बीते साढ़े तीन वर्षों में 23,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग में नियुक्त हुए युवा भविष्य की विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि ये अभ्यर्थी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए तकनीकी आधार मजबूत करेंगे। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण के तहत मिली नियुक्तियों को भी एक सराहनीय पहल बताया।

मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार के प्रयासों से राज्य में बेरोजगारी में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग में नए अभ्यर्थियों की नियुक्ति से विभाग और अधिक सक्षम होगा। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव रीना जोशी सहित कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड