Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड विधानसभा को और आधुनिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने उठाए कदम*

Ad

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का व्यापक जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा सचिवालय, मंत्रियों के कक्ष एवं अन्य प्रशासनिक विभागों का दौरा किया और कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पारदर्शिता बनाए रखें, कार्यों को तेजी से पूरा करें और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा भाव के साथ कार्य करें। उन्होंने कार्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं, अभिलेख प्रबंधन, डिजिटलीकरण की स्थिति और आम जनता व जनप्रतिनिधियों के कार्यों से जुड़ी प्रक्रियाओं का भी बारीकी से अवलोकन किया।

धामी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी सेवाएं सुगम, पारदर्शी और त्वरित रूप से प्रदान की जाएं। इसी उद्देश्य को लेकर विधानसभा के कार्यों को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम, आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड