Connect with us

इवेंट

*संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित*

Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 261 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर 10वीं और 12वीं के 24 मेधावी छात्रों को संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान 2024-25 के तहत क्रमशः ₹5100, ₹4100 और ₹3100 की धनराशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति संस्कृत छात्रवृत्ति योजना और गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत भी छात्रों और छात्राओं को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का उल्लेख करते हुए ‘गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना’ और ‘डॉ. भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रवृत्ति योजना’ की शुरुआत की जानकारी दी, जिसके तहत ₹3012 वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 13 जनपदों में संस्कृत ग्राम विकसित किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक सरिता कपूर, सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार गैरोला, निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट