Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को दी आपदा प्रबंधन की सख्त हिदायतें*

Ad

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और स्थानीय स्तर पर सक्रिय निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में तुरंत प्रभावी कार्रवाई हो और आमजन को समय पर राहत पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जाएं। साथ ही पेयजल और विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत वैकल्पिक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में संपर्क मार्ग टूटने की स्थिति में आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने फसलों को हुए नुकसान का त्वरित आकलन कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने फर्जी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड आदि बनाने वाले और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत आस्था के नाम पर जनता को गुमराह करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी किया।

सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने को कहा गया, जिसमें दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं भी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे।

बारिश के बाद अवस्थापना और विकास कार्यों को तेज करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों, पुलों, नालियों समेत सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा भी करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और आमजन को ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सफलता के लिए निर्वाचन आयोग, संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा बलों का भी आभार जताया।

इस बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, वर्चुअल माध्यम से सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News